गलगलिया /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
गलगलिया थाना पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है। गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा पर स्थित गलगलिया के भातगांव पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित एक घर से 218 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर एवं 1लाख 90 हज़ार 01 सौ रुपए के साथ एक नशे के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गलगलिया थाना अंतर्गत दरभंगिया टोला के एक घर में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री का धंधा चलाया रहा है
इस आशय की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई।
जिसके बाद एसएसबी 41वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों एवं गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा एक विशेष छापेमारी टीम गठित कर संयुक्त रूप से गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला गाँव स्थित घर की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान घर के भीतर पलंग के नीचे छिपा कर रखे 218 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर की बरामदगी की गई। साथ ही उक्त घर से 1 लाख 90 हजार 01 सौ भारतीय रुपए बरामद किया गया
जिसके बाद मौके से कारोबारी शिवा सहनी उम्र 32 वर्ष पिता दिनेश सहनी साकिन दरभंगिया टोला, थाना गलगलिया जिला किशनगंज को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।इस अभियान में ठाकुरगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगलेश कुमार सिंह,थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ,वेद प्रकाश निषाद, धर्मेंद्र कुमार सहित एसएसबी 41वीं बटालियन के जवान मौजूद थे।
0 Comments