बाइक में अचानक आग लगने से मची अफरातफरी

 

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

पावर हाउस के पास गुरुवार को अचानक एक अपाचे बाइक में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और आसपास के दुकानदारों की नजर जब धधकती बाइक पर पड़ी तो तुरंत मौके पर भीड़ जुट गई। देखते ही देखते आग बाइक की आधी हिस्से तक फैल गई और सीट सहित कई पार्ट्स जल गए। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका


जानकारी के अनुसार बाइक चालक कलवा खजूरबाड़ी निवासी अपने रिश्तेदार को लेने पोठिया आया था। पावर हाउस के समीप बाइक खड़ी कर बाइक में बैठ कर इंतजार कर रहा था तभी अचानक बाइक से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग पकड़ ली। चालक ने फौरन सूझबूझ दिखाते हुए बाइक से उतरकर अपनी जान बचाई। थोड़ी भी देर होती तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। घटना में किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई, लेकिन बाइक का आधा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया


बाद में क्षतिग्रस्त बाइक को पास के ही एक रिपेयरिंग दुकान में भेजा गया। घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बाइक की टंकी ब्लास्ट करने से आसपास के लोगों को भी खतरा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि धूप और गर्मी की वजह से अक्सर ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है।

Post a Comment

0 Comments