14 पुड़िया स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

 

धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज 

धमदाहा थाना पुलिस ने नेहरू चौक स्थित पुराने बिजली कार्यालय के एक कमरे से छापेमारी कर 14 पुड़िया स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेहरू चौक निवासी अर्जुन राय का बेटा दीपक राय और बेचन मेहता का बेटा राजीव कुमार मेहता के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सरोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुराने बिजली कार्यालय के कमरे में कुछ लोग स्मैक की पुड़िया बना रहे हैं


सूचना के आधार पर तुरंत छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे, लेकिन दीपक राय और राजीव मेहता को मौके से पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान राजीव के पास से माचिस की डिब्बी में छिपाकर रखी गई 14 पुड़िया स्मैक बरामद की गई।गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है

यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि धमदाहा क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और युवा वर्ग भी इसमें शामिल हो रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के कारोबार से जुड़ी किसी भी जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि ऐसे गिरोहों पर रोक लगाई जा सके।

Post a Comment

0 Comments