Top News

प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के विरोध में एनडीए ने किया बिहार बंद

 

 धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज 

प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। सुबह से ही धमदाहा बाजार में बंद का असर साफ दिखा। सभी दुकानें बंद रहीं, सड़कों पर सन्नाटा पसरा और यातायात भी प्रभावित हुआ।बिहार बंद की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष संजय पोद्दार की अध्यक्षता में हुई। उनके नेतृत्व में भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर दुकानदारों से शटर गिरवाए और बंद को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन नेताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। एनडीए नेताओं का कहना था कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देना न सिर्फ प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि पूरे देश की संस्कृति और सभ्यता पर हमला है


एनडीए कार्यकर्ताओं ने “मां का अपमान अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। नेताओं ने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल हुआ तो और कड़ा आंदोलन होगा। सुबह सात बजे से शुरू हुआ यह आंदोलन दोपहर बारह बजे तक चला। इस दौरान आम लोग भी एहतियातन घरों में ही रहे।बंद के दौरान भाजपा अध्यक्ष सुनील सिंह, अंबु पासवान, नीतीश राय, रवि गुप्ता, जदयू नेता जितेंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शंभू जयसवाल, आशुतोष कुमार झा और पप्पू राष्ट्रीय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

सभी ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके परिवार का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बाजार और चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रही। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post