पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां को गाली दिए जाने के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के आदेशानुसार जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने पूर्णिया सिटी में बंद का मोर्चा संभाला. सुबह सात बजे से नूतन गुप्ता अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सड़क पर उतर कर वाहनों को रोका और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के मंच से पीएम मोदी की मां के खिलाफ कही गयी अभद्र भाषा को लेकर राजद-कांग्रेस के संस्कार तक की चर्चा की. भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने पूर्णिया सिटी सड़क पर भ्रमण करते हुए लोगों के दुकानों को बंद करने की अपील की. उसके बाद मार्च करते हुए जामकर महागठबंधन के खिलाफ विरोध जताया. पूर्णिया सिटी में भी सभी बाजार बंद रहे तो सड़कों पर आवागमन भी बाधित रहा
भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि मां को गाली देना देश कतई बर्दाश्त नही करेगा. उन्होने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां मातृ देवो भवः और पितृ देवो भवः की परंपरा रही है. ऐसे में किसी भी मां के सम्मान पर चोट पहुंचाने वाली भाषा को समाज किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि सत्ता की राजनीति में इतने नीचे गिर जाना बेहद शर्मनाक है, प्रधानमंत्री की मां पर की गयी टिप्पणी केवल एक महिला का नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है. यही वजह है कि बिहार की जनता ने एनडीए के आह्वान पर स्वेच्छा से बंद का समर्थन किया और विरोध जताया
बंद में लोग स्वेच्छा से शामिल हुए राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के खिलाफ आक्रोश जताया. जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि पीएम की स्वर्गीय मां पर किये गए अभद्र टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के खिलाफ बिहार की जनता सड़क पर उतर कर विरोध जताया है. बिहार की यही जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में राहुल व तेजस्वी के खिलाफ अपना एक-एक से जवाब देकर सूपड़ा साफ करेगी.



Post a Comment