कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोढ़ा ग्राम के निकट मखाना फोड़ी में मखाना का लावा फोड़ने के दौरान एक महिला को विद्युत करंट लग जाने के कारण महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों के द्वारा जख्मी महिला को आनन आनन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया जहां महिला का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोढ़ा ग्राम स्थित एक मखाना फोड़ी में बबीता देवी अपने बगल में स्टैंड फैन लगाकर मखाना का लावा फोड़ी करने लगी।
मखाना फोड़ी करने के ही दौरान उन्हें विद्युत करंट लग गया और वह जख्मी हो गयी। परिजनों के द्वारा इलाज हेतु उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा जख्मी महिला की इलाज किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमित आर्य ने बताया कि फिलहाल जख्मी महिला की स्थिति खतरे से बाहर है और महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही जख्मी महिला के भैंसुर रविंद्र सहनी ने बताया कि वे लोग सपरिवार बाहर से आकर कोढ़ा में ही मखाना फोड़ी का कार्य करते हैं।
0 Comments