कोढ़ा/शंभु कुमार
प्रखंड क्षेत्र में देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा पूजा अर्चना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। और आज रविवार को बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना किया जाएगा। वहीं पूजन उत्सव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में पूजन सामग्री से लेकर साज सज्जा की दुकानें सज गई है तथा सजावट के सामानों से दुकान व बाजार पट गया है। पूजन सामग्री एवं सजा सज्जा के सामानों की खरीदारी शनिवार की देर रात्रि तक खूब हुई। वही बस पड़ाव, मोटर गैरेज, व पार्ट्स की दुकानों को साफ सफाई कर श्रद्धालु सजावट में लग गए हैं। विश्वकर्मा पूजा के इस पावन मौके पर छोटे बड़े वाहनों की भी साफ सुथरा कर वाहन मालिक व चालक खूबसूरत ढंग से सज रहे हैं। विविध कलाओं के प्रणेता बाबा विश्वकर्मा पूजा आज रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।
वहीं मूर्ति निर्माता पिछले कई दिनों से दिन रात एक कर बाबा विश्वकर्मा के प्रतिमा को अंतिम रूप देकर रंग रोगन कर चेन की सांस लिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात से ही मूर्ति की आपूर्ति कर दी गई है और आज रविवार को बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना विभिन्न प्रकार के पाठ की प्रतिष्ठानों समेत दुकानों उपकरणों मशीनों समेत छोटे बड़े वाहनों की पूजा होगी। वहीं विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। कुल मिलाकर देव शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना को लेकर वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
0 Comments