मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली




कोढ़ा/शंभु कुमार 


मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर  कोढ़ा प्रखण्ड क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत अंतर्गत नवाबगंज, फुलवरिया,पचमा,मधुरा में सेविकाओं व एएनएम ने जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली विद्यालय के पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का सफल बनाने को लेकर लोगों को जागरुक किया गया। जागरूकता रैली में समाज में लोगों को जागरूकता लेने के लिए जागरूकता करते हुए बताया कि पांच साल में सात बार, छुटे न टीका एक भी बार,बच्चे को बीमारी से बचाएं सब काम छोर आंगनबाड़ी में जाकर टीका लगवाएं का नारा लगाया गया।


रैली फुलवरिया मिल टोला होते हुए जीडी रोड तक भ्रमण किया। इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका सोनम कश्यप ने बताई की इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों पर  पोषक क्षेत्र में कुल शून्य से 5 का व गर्भवती महिला का टीकाकरण का लक्ष्य है। ये टीकाकरण भी किया आवश्यक होता है ।इस रैली में एएनएम कंचन कुमारी , रौशन कुमारी, शांति कुमारी आंगनबाड़ी सेविका इंदु कुमारी,आशा रंजु कुमारी व पोषक क्षेत्रों की अन्य महिलाएं मौजूद थीं।

Post a Comment

0 Comments