अमिताभ बच्चन से कोढ़ा के अज्ञात अपराधियों ने माँगी रंगदारी




कोढ़ा/शंभु कुमार 



झारखंड राज्य के गोड्डा जिला निवासी अमिताभ बच्चन ने कोढ़ा थाना में आवेदन देकर थाना के नाम पर रंगदारी मांगने एवं गाली गलौज देने तथा पॉकेट से तीन हजार रुपये निकाल लेने को लेकर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है। झारखंड राज्य के गोड्डा जिला अंतर्गत कठोन ग्राम निवासी अमिताभ बच्चन ने कोढ़ा थाना को दिए फर्द बयान में जिक्र किया है कि 12 सितंबर 2023 को रात में करीब 11:30 बजे मैं अपना ट्रक हाइवा 16 चक्का एवं मेरे साथ का साथी सुदामा कुमार मंडल ग्राम जमुनिया टोला खुटहरी, थाना एनटीपीसी, जिला भागलपुर तथा रंजीत मंडल ग्राम जमुनिया टोला खुटहरी, थाना एनटीपीसी, जिला भागलपुर एवं हरीश कुमार राय ग्राम जमुनिया टोला खुटहरी, थाना एनटीपीसी,


जिला भागलपुर सभी चालक कटिहार में अनलोड करके कटिहार से एकचारी गाड़ी लेकर जा रहे थे। जाने के क्रम में गेड़ाबाड़ी दुर्गा मंदिर पेट्रोल पंप के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों के द्वारा हम चारों व्यक्ति का गाड़ी को रुकवा कर बोला कि हम थाना से आए हुए हैं। रोड पर गाड़ी चलाना है तो बीस बीस हजार रुपया पर गाड़ी रंगदारी देना होगा, नहीं तो गाड़ी नहीं चलेगा बाद में हम लोगों ने विरुद्ध किया तो गाली गलौज देने लगे और गाड़ी में लगे चाबी और पैकेट में रखे तीन हजार रुपये निकाल लिया और बोला कि पैसा दोगे तभी चाबी मिलेगा तत्पश्चात हम लोगों ने कोढ़ा थाना के पुलिस को सूचित किया तो घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। फर्द बयान में जिक्र किया है कि ड्राइवर साथी सुदामा कुमार मंडल का चाबी उक्त दोनों अज्ञात व्यक्ति लेकर भाग गया। मामले में कोढ़ा थाना अध्यक्ष आलोक राय मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments