ट्रकों की टक्कर में खलासी की मौत, चालक जख्मी

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

कुरसेला। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे कटरिया पुलिस कैम्प के निकट ट्रकों की टक्कर में खलासी की मौत हो गयी। जबकि चालक भी जख्मी हो गया। मृतक की पहचान देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चेतनारी निवासी 20 वर्षीय जमजम अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बारे में जख्मी ट्रक चालक सद्दाम अंसारी ने बताया कि मधुपुर से खेल का सामान (मैट) लोडकर सिल्लीगुड़ी जा रहे थे


इसी क्रम में सिमडगाछ कटरिया पुलिस कैम्प के समीप लाइन होटल के आगे पहले से कई बालू लदी ट्रक खड़ी थी। इसी बीच अचानक सामने से एक तेज रफ्तार स्कार्पियो आ गयी। जिसको बचाने के दौरान सड़क किनारे खड़ी बालू लदी ट्रक में पीछे से उसके ट्रक की टक्कर हो गयी। जिसमें खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया

घटना की सूचना पर पहुंचे दारोगा मोहन पासवान द्वारा जख्मी चालक और खलासी को इलाज के लिये पीएचसी लाया गया। जहां इलाज के क्रम में खलासी जमजम अंसारी की मौत हो गयी। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेजते हुये दोनों ट्रक को जप्त कर लिया है। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी खलासी के परिजनों को दे दी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post