अंडी का पत्ता तोड़ने के दौरान सांप काटने से महिला की मौत

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

कुरसेला। थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी। मृतिका सुमिता देवी 45 वर्ष देवीपुर गांव निवासी जितेंद्र राय की पत्नी बताई गयी है। घटना की बाबत परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे के करीब सुमिता घर के पीछे अंडी का पत्ता तोड़ने गयी थी। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। सर्प के डसने की जानकारी उसने परिजनों को दी


आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिये उसे नवाबगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसके उपचार से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजन सुमिता को लेकर पीएससी कुरसेला पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा उसे दो सुई लगाया गया। बताया गया कि सुई लगाने के बाद हालत बिगड़ने पर उसे कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल कटिहार ले जाया गया

जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात करीब 8 बजे उसकी मौत हो गयी। महिला के मौत के बाद परिजन शव को लेकर देवीपुर गांव लौट गये। महिला के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका 3 पुत्र व 3 पुत्री की मां थी। जिसमें 1 पुत्र व 2 पुत्री की शादी हो चुकी है। बताया गया कि मृतिका का पति जितेंद्र राय दुसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी का कार्य करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post