कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़
कुरसेला। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कोसी पुल कबीर मठ के समीप बुधवार की दोपहर 4 बजे के करीब बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला की पहचान पूर्णिया जिला अंतर्गत शहर भवानीपुर, सिंहयान निवासी उदय साह की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गयी है
घटना के बारे में महिला के रिश्ते के देवर सौरभ कुमार ने बताया कि सुनीता को नवगछिया स्थित उसके मायके से बाइक पर लेकर भवानीपुर सिंहयान जा रहे थे। इसी दौरान कुरसेला कोसी सड़क पुल कबीर मठ के समीप जानवर को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गयी। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर सर के बल गिर गयी
महिला के सर में अत्यधिक चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने महिला को पीएचसी कुरसेला पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला चार लड़के की मां थी। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार भेज दिया।