पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज़
स्थानीय बहुजन कार्यालय गांधी नगर में ओबीसी मोर्चा पूर्णिया की बैठक बम-भोला साहनी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराये जाने के निर्णय को भाजपा एवं संघ परिवार के द्वारा पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर स्थगित करने के बाद पुनः उच्च न्यायालय द्वारा जातीय जनगणना करायें जाने के पक्ष में निर्णय का स्वागत करते हुए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रयास के लिए उन्हें बैठक में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी की गिनती कराने की मांग की गई।पूर्व के केन्द्र सरकारों द्वारा बार-बार निर्णय लेकर गिनती से पीछे हटना ओबीसी समाज के साथ लम्बे समय से धोखा किया जाता रहा है
वर्ष 1931की गिनती जो अंग्रेजों द्वारा करवाई गई थी जिसे आधार बनाकर मंडल रिपोर्ट को लागू किया गया।52%ओबीसी को मात्र 27%आरक्षण दिया जा रहा है, जबकि उच्चतम न्यायालय के निर्णय 50%की सीमा को तोड़कर, संविधान को बदलकर 10%आबादी वाले सामान्य वर्ग को 10%बिना किसी आयोग के रिपोर्ट के10%आरक्षण को लागू कर दिया गया।आज की बैठक में सर्वसम्मति से आने वाले 2024के चुनाव में देश के तमाम विपक्षी गठबंधन इंडिया से मांग की जाती है कि-चुनावी घोषणा पत्र में प्रथमत: केन्द्रीय स्तर पर जातीय जनगणना एवं मंडल कमीशन के 40सिफारिशों में से बचे हुए 38सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग को घोषणा पत्र में शामिल करें
बैठक में सर्वसम्मति से तमाम बहुजन संगठनों को एकजुट कर जनजागृति करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रोफेसर आलोक कुमार प्रमंडलीय प्रभारी बहुजन क्रांति मोर्चा, उमेश प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा,बबलू गुप्ता जिला प्रधान महासचिव भारत मुक्ति मोर्चा,प्रदीप पासवान जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ,ई सुरेश प्रसाद शर्मा,ई रघुनंदन कामती, अरुण राजपाल, विनोद कुमार यादव,मांगन चंद्रवंशी शामिल हुए।