6 दिनों से जला है ट्रांसफार्मर उपभोक्ता परेशान

अमौर/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के झोवाडी पंचायत अंतर्गत गेरीया  गांव का वार्ड नम्बर 14 का ट्रांसफार्मर जल जाने से इस भीषण गर्मी में 150 उपभोक्ता अंधेरे में रहने के लिए  बेबस हैं । इसको लेकर उपभोक्ताओं  द्वारा आवेदन जिला अभियंता पूर्णिया को दिया गया है।दिए गए आवेदन में उपभोक्ताओं ने बताया कि 15 जुलाई को ट्रांसफार्मर अचानक आग लग जाने से ट्रांसफार्मर जल गया 


जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को व्यापक कठिनाईयो करना करना पड़ता है । क्षेत्र मे बाढ़ के समय अंधेरे में रहने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शाम होते ही लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो जाते हैं । अंधेरे में सांप,  बिच्छू जहरीली  जीव जंतुओं रेगते रहते हैं।जिससे लोगों को खतरे का डर बना रहता है। जिससे 150 उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर बन गया है

खासकर इस भीषण गर्मी में बाल बच्चे को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मिट्टी तेल समय पर  नहीं मिलने के कारण लोगों को रात काटना मुस्किल हो गया है। हम उपभोक्ताओं को  अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा  है। इसलिए इन लोगों ने जिला विधुत्त स्कूटीव  से अभिलम्ब नया ट्रांसफर देने की माँग कि है।

Post a Comment

Previous Post Next Post