इंटर में नामांकन कराने निकले छात्र का शव बरामद

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

गुरुवार को कसबा नगर परिषद वार्ड संख्या 17 के बालू टोल ओम नगर मोहल्ला के बंद पड़े घर मे 20 वर्षीय इंटर का छात्र का शव को कसबा पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान डगरुआ थाना क्षेत्र के कचौली रामपुर गांव के निवासी सदानंद ठाकुर के पुत्र राज कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु राजकीय अस्पताल पूर्णियां भेज दिया है


घटना के संबंध में डगरुआ थाना क्षेत्र के कचौली रामपुर निवासी मृतक के पिता सदानंद ठाकुर ने बताया कि उनके पुत्र राज कुमार ठाकुर को रविवार के दिन जनता हाट कचौली डगरुआ से उनके दोस्त अमित पासवान, अवधेश पासवान तथा अभिषेक हालदार अपने साथ यह कहकर ले गए की इंटर का रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु कलानंद हाई स्कूल गढ़बनैली जा रहे है। किंतु बुधवार तक उनका पुत्र घर नहीं पहुंचा। वही गुरुवार को उनके बड़े पुत्र मोहन ठाकुर अपने भाई मृतक राज कुमार ठाकुर को खोजते हुए कसबा बालू टोल ओम नगर स्थित अपने नए घर पहुंचे और घर मे लगे दरवाजे को खोला तो अपने छोटे भाई राज कुमार ठाकुर शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था

आनन-फानन में इस घटना की सूचना मृतक के बड़े भाई मोहन ठाकुर द्वारा कसबा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस घटनास्थल से मृतक का मोबाइल व पर्स बरामद किया है। मृतक के पिता सदानंद ठाकुर ने पुलिस को दिए गए फर्द बयान में बताया है कि उनके पुत्र को नागेंद्र पासवान के कहने पर अमित पासवान, अवधेश पासवान तथा अभिषेक हालदार ने जहर देकर हत्या की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post