पूर्णियां /बालमुकुन्द यादव
जानकीनगर पूर्णिया: नगर पंचायत जानकीनगर के झालीघाट स्थित वार्ड नंबर सात में प्रधानमन्त्री सड़क से सिकन्दर यादव के घर तक तीन सौ फीट पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। शिलान्यासकर्ता मुख्य पार्षद रमेश पासवान, मुख्य अतिथि उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार, विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव, वार्ड पार्षद मिथिलेश कुमार, विजय कुमार रौशन, सदानंद पासवान, संतोष कुमार, मो. सद्दाम, राजेश कुमार, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामप्रकाश यादव अन्य गणमान्य ने संयुक्त रूप से शिलापट का अनावरण कर शिलान्यास किया
मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि जानकीनगर के हम तमाम जनप्रतिनिधिगण विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्य में जहाँअभी कमी हो रही है, वहाँ भी जल्द से जल्द कमी को दूर किया जायेगा
शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद मिथिलेश कुमार ने किया। इस मौके पर अनमोल यादव, गजेन्द्र यादव, अजय यादव, हेमकांत जोशी, कांग्रेस के संजीव कुमार यादव, छात्र राजद के अंकित कुमार, अभाविप के अभिषेक आनंद, शिवशंकर कुमार, चंचल कुमार, अमित कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
0 Comments