कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा प्रखंड अंतर्गत चंदवा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कुम्हरा में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के साथ कई बर्षो से छत जर्जर अवस्था में है। वही यह विद्यालय का निर्माण 1970 में ही किया गया था इसी बीच जून 2022 को छत की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग के द्वारा नापी और नक्शा भी बनाया गया । लेकिन अभी तक छत मरम्मती का कार्य अधर में लटका हुआ है।जिसके कारण बरसात के दिनों में विद्यालय के बरामदे पर पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राएं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वही प्रधानाचार्य ललिता कुमारी ने बताया कि हमारे विद्यालय में 241 छात्र-छात्राएं का नामांकन है। कमरे की संख्या केवल दो है । जिसमें कि पठन-पाठन का कार्य को लेकर कक्षा 1 से 5 तक के छात्र छात्राओं को इस विद्यालय के बने दो कमरे में ही संचालित किया जा रहा है।
शिक्षक की संख्या 6 है वही शौचालय की स्थिति भी जर्जर अवस्था में है जिससे हम सभी शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं को भी शौचालय को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की मध्यान भोजन की सामग्री भी कक्षा कक्ष में कमरे की संख्या होने के कारण इसी उचित प्रबंधन कर रखा जा रहा है। प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी शिक्षक अब्बुल , मोहम्मद वहीद रसीद ने मांग की है कि अविलंब इस जर्जर छत की मरम्मत विभाग के द्वारा कराया जाए साथ ही शौचालय निर्माण के साथ विद्यालय का घेराबंदी के साथ अन्य कमरे का निर्माण किया जाए ताकि छात्र छात्राओं को पठन-पाठन को लेकर किसी भी परेशानी का सामना करना न करना पड़े।
0 Comments