ड्रेनेज सिस्टम का खस्ता हाल , पोखर में बह रहा गंदा पानी

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय पूर्णिया के हॉस्टल के आगे बनाया गया ड्रेनेज सिस्टम का खस्ता हाल हो चुका है । करोड़ों की लागत से बना ड्रेनेज सिस्टम में कॉलेज का एक भी नाले का गंदा पानी नहीं आ रहा है उसमें लगे लाखों रुपए  का पंप सेट जंग खा रही है । पूर्णिया अभियंत्रण कॉलेज के दोनों हॉस्टल एवं क्वार्टर का गंदा पानी पोखर में जा रही है ।यह जल-जीवन-हरियाली अभियान के उद्देश्यों के खिलाफ है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और आहर, पइन, पोखर और तालाबों का जीर्णोद्धार करना है


गंदे पानी को रोकना और जल स्रोतों को साफ रखना जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे भूजल स्तर में सुधार और पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा मिलता है ।कॉलेज के छात्र नेता नवनीत कुमार ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि जल जीवन हरियाली योजना का पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में उलंघन हो रहा है । इस पोखर में यहां के स्थानीय निवासी छठ पर्व  मनाते हैं । कॉलेज प्रशासन के द्वारा इस तरह से पोखर में गंदा पानी बहाना बहुत ही गलत कार्य कर रहे हैं

साथ ही साथ मांग की है कि करोड़ों रुपया का ड्रेनेज सिस्टम क्यों कार्य नहीं कर रहा है । सभी रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ चुका है । कॉलेज के ड्रेनेज सिस्टम का मुख्य कार्य गंदे पानी को रीसाइकलिंग प्रोसेस से साफ कर उसे किसी उपयोगी कार्य के लिए उपयोग करना था परंतु यह ड्रेनेज सिस्टम एक दिन भी कार्य नहीं किया है । कॉलेज प्रशासन के द्वारा ड्रेनेज सिस्टम का हैंडओवर टेकओवर क्यों किया गया इसकी जांच होनी चाहिए ।

Post a Comment

0 Comments