पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
रुपौली :गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायत के बैरिया गांव के मनोज यादव की पुत्री गुंजन कुमारी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा UGC-NET में क्वालीफाई कर लिया है। अब उसने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की पात्रता हासिल कर ली है। गुंजन कुमारी ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में एमए किया है। एमए में फर्स्ट रैंक हासिल करने पर उसे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल और विवि के कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था।गुंजन बैरिया गांव की पहली लड़की है, जिसने UGC-NET में क्वालीफाई कर प्रोफेसर नियुक्त होने की पात्रता हासिल की है
गांव के ही सरकारी विद्यालय से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई के बाद उसने रूपौली के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय से मैट्रिक और रामपरी युगेश्वर इंटर कॉलेज कुरसेला से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह भागलपुर चली गयी। जहां उसने प्रथम श्रेणी से बी. कॉम. ऑनर्स करने के बाद एमए में गोल्ड मेडल हासिल किया। गुंजन अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को देते हुए कहती है कि उसके पिता मनोज यादव और भाई रजनीश कुमार पिंटू ने तमाम कठिनाई के बावजूद उसकी पढ़ाई जारी रखी। गुंजन की मां संजू देवी अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व करते हुए बताती हैं
कि गुंजन से प्रेरित होकर अब कई लड़कियां आगे पढ़ने के लिए और कुछ करने के लिए तैयार हो रही हैं। उसके भाई रजनीश कुमार पिंटू का भी कहना है कि उसकी बहन इलाके की लड़कियों के लिए एक मिसाल बनकर उभरी है और अब आसपास के गांवों की सामान्य घरों की लड़कियां भी उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ेंगी और उन लड़कियों को परिवार का समर्थन भी अधिक मिलेगा।गुंजन ने भारत सरकार के अधीन नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कांस्टीट्यूशनल एंड पार्लियामेंट्री स्टडीज से भी पढ़ाई की है।
0 Comments