कर्बला स्थल का कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने किया जाँच

 

किशनगंज/इमरान हाशमी 

"मोहर्रम" पर्व को लेकर के बहादुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान के  द्वारा कर्बला स्थान का जांच किया गया। जहां- जहां कर्बला रूट  पर सड़क के किनारे जो भी अतिक्रमण है उसे खाली कर देने का मोखिक सूचना दिया गया। दिनांक 27.07. 2023 के सुबह 10:00 बजे तक आप सभी लोग अपने- अपने दुकान के आगे अतिक्रमण किए हुए


जगह को मुक्त कर दें, ताकि कर्बला  स्थान को समतल कर जरूरी कार्य किया जा सके। अगर आपके द्वारा अतिक्रमण को खाली नहीं करते हैं तो 10:00 बजे के बाद प्रशासन के द्वारा हटा दिया जाएगा इसकी संपूर्ण जवाबदेही खुद आपकी होगी। कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने सभों से आग्रह है कि पर्व में कोई सोसल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपनी गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार  रखें

वही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने नगर पंचायत बहादुरगंज के आवाम से अपील करते हुए कहा कि "मोहर्रम" शांतिपूर्ण व सौहार्द माहौल में मनाए किसी भी धर्म समुदाय के लोग को ठेस ना पहुंचे इसका विशेष ध्यान रहे। उन्होंने अहम जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी ड्रोन कैमरा के निगरानी में रहेगें।

Post a Comment

0 Comments