अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर नगर पंचायत के सिरो टोल में बीते दिन में हुई किसान की हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद दूसरे दिन शवदाह के लिए के लिए जब शमशान ले जाया गया तो मृतक के तकिया में गोली का खोखा पाया गया
जबकि परिजन धारदार हथियार से हत्या होने की बात समझ मे आ रही थी। अगर पुलिस ठीक से अनुसंघान करती तो उसी दिन खोखा बरामद हो जाती। वही परिजन ने खोखा मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस शमशान घाट पहुँच खोखा को जब्त किया। अब फिर पुलिस नए सिरे से किसान हत्या के मामले को सुलझाने में जुट गई है।
0 Comments