पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
मणिपुर में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना हुई है और इसके लिए सीधा वहां की सत्तारूढ़ भाजपा जिम्मेदार है | उक्त बयान जारी करते हुए राजद के जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव कही | श्री यादव ने कहा है कि मणिपुर की घटना भाजपा की प्रायोजित घटना है , और इस घटना का राष्ट्रीय जनता दल पूर्णियां पुरजोर बिरोध प्रकट करती है | श्री यादव ने कहा की जहाँ भाजपा के केंद्र सरकार बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए नहीं थकती है वहीँ देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है | आये दिन पुरे देश में लगातार महिलाओं पर अत्याचार , घरेलु हिंसा , बलात्कार , शोषण किया जा रहा है
इसी कड़ी में आज जब मणिपुर जल रहा है दो जाति के गुटों में आरएसएस एवं भाजपा के द्वारा घृणा एवं द्वेष फैलाकर सत्ता में आयी तब वहां की राज्य सरकार इसपर रोक लगाने में असमर्थ है | वहीं जब मणिपुर के डबल इंजन की सरकार में राज्य जल रहा था तो देश के प्रधान मंत्री 80 दिनों तक महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण पर एक बयान तक देना मुनासिब नहीं समझा | वहीं जब केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तब नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार को मणिपुर के हर मामले में दोषी ठहराया जाता था। वहीं जब आज भाजपा की सरकार है तो इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाते हुए इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग की
यहां जारी बयान में जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने कहा है कि उक्त घटना की पीड़िता का यह बयान कि उसे पुलिस वालों ने ही भीड़ के हवाले किया जो पुलिस के सवेदनहीनता को दर्शाता है इसके लिए वहां के स्थानीय पुलिस पर भी कार्यवाही एवं गहराई से जांच किए जाने की मांग की है और उन्होंने कहा है कि मणिपुर में सत्तारुढ़ भाजपा के शासन में शोषित-वंचित , गरीब एवं आदिवाशियों को पैरों तले रौंदा जा रहा है और महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार स्थिति को नियंत्रण में लाने में विफल रही है |
0 Comments