अतिक्रमण हटाने के क्रम में करंट लगने से बृद्ध की मौत

भवानीपुर/बमबम यादव

पूर्णियाँ: हाई टेंशन करंट के चपेट में आने से एक बृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । मृतक लक्ष्मण महतो सोनदीप मिलिक पंचायत निवासी भगवान महतो का पुत्र था ।  मृतक के परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण महतो सरकारी स्तर से निर्धारित जमीन से अतिक्रमण हटाने में लगा हुआ था । इसी दौरान वह ऊपर से गुजरे है टेंशन विद्युत करंट के चपेट में आ गया


विद्युत करंट के चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया मनोज सिंह एवं वार्ड सदस्य अमित अकेला तत्काल मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना देने का काम किया और उनके द्वारा इसकी सूचना भवानीपुर पुलिस को दी गयी

सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक चांद मंसूरी को सदलबल के साथ भेज दिया । भवानीपुर पुलिस ने मृतक के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए पूर्णियाँ भेज दिया । घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments