पटना/सिटीहलचल न्यूज़
भूमिहार महिला समाज के तीसरे स्थापना दिवस के मौके पर संस्थापक प्रीति प्रिया ने कहा कि भूमिहार महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके निरंतर प्रगति के प्रति तत्परता संगठन का मुख्य उद्येश्य है। जल्दी ही संगठन विस्तार कर सदस्यों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी जायेगी। प्रीति प्रिया ने कहा कि भूमिहार महिला समाज महिलाओं को आर्थिक व राजनीतिक रूप से सशक्तिकरण का काम कर रहा है। देश भर में संगठन का तेजी से विस्तार हो रहा है। हमारा प्रयास है कि यह संगठन भूमिहार महिलाओं की सशक्त आवाज बनकर उभरेगा
मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह ने उद्धाटन के मौके पर समाज के इस संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए छोटे छोटे स्टार्ट अप, स्वरोजगार, कारोबारियों के लिए महिला हाट , गांव समाज में रहनेवालों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर संस्थापक प्रीति प्रिया सही मायने में समाज की महिलाओं के विकास की दिशा में काम कर रही हैं
काफी धूमधाम से मनाये गये स्थापना दिवस के मौके पर आक्सीजन मैन के नाम से जाने जानेवाले गौरव राय, श्वेता शाही, सत्येन्द्र संगीत, रिपुराज सिंह, मसौढी में 7 बच्चे को गोद लेनेवाले शशि शेखर सिंह, बच्चन सिंह, रागिनी रानी, मीनू सिंह, डा आशा सिंह को सम्मानित भी किया गया। स्थापना दिवस के मौके पर सैकेडों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने संगठन विस्तार और एकजुटता की बात कही। इस मौके पर संस्थापक प्रीति प्रिया, भावना भूषण, नेहा, पुनम शर्मा , भूमंत्रा और अप्पन माटी की टीम प्रमुख रुप से उपस्थित थीं।
0 Comments