पटना/भास्कर नाथ मिश्र
सोमवार शाम को पटना अटल पथ पर हुआ उपद्रव एक सोची समझी साजिश था ।जिसमें किराए के बाहर से उपद्रवियों बुलाया गया था आगजनी और पत्थरबाजी करने के लिए। इस कृत्य में स्थानीय वार्ड पार्षद को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।एसएसपी ने बताया कि दो बच्चों की मौत के बाद लगभग एक सप्ताह पहले श्वेत रंजन ने वार्ड पार्षद से मुलाकात कर हंगामा का प्लानिंग की थी। इनलोगों का मकसद राजनीतिक लाभ उठाने के साथ मुआवजे की राशि में अपनी हिस्सेदारी लेना था। जिसको लेकर श्वेत रंजन ने पटना के हरिहर चैंबर में पूरी प्लानिंग की. उसने ही बाहर से उपद्रवी लोगों को बुलाया
खासबात यह रहा कि हंगामे में महिलाओं को भी शामिल किया गया था।एसएसपी ने बताया कि अधिवक्ता श्वेत रंजन का काम ही इस तरह के हंगामे करना है। वह इससे पहले भी इस तरह के हंगामे को अंजाम दे चुका है। दोनों प्रमुख षडयंत्रकर्ता की गिरफ्तारी हो चुकी है।एसएसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार का इस हंगामे पर कोई लेना देना नहीं था। उन्हें तो मात्र इस साजिश का हिस्सा बनाया गया ताकि वह उसका फायदा उठा सकें। पीड़ित परिवार का इस्तेमाल किया गया है। हमलोगों ने पीडितों को पहले ही अब तक की रिपोर्ट से अवगत करा दिया है।एसएसपी ने बताया
कि इस हंगामे के लिए वार्ड पार्षद टूटु ने दो लाख में डील की थी। जिसमें आठ लोगों को पैसा दिया गया था। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को यह निर्देश दिया गया था कि वह अटल पथ पर पत्थरबाजी और आगजनी करें। इस पूरे प्लान की साजिश पटना हरिहर चैंबर में की गई थी बता दें कि पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी इलाके के अटल पथ पर सोमवार को बबाल हुआ था। जिसमें पुलिस के वाहन सहित आमलोगों के बाइक को आग के हवाले कर दिया था।
0 Comments