दालखोला /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
दालखोला : भादवा सुदी दूज के उपलक्ष में बाबा रामदेव भक्त मंडल दालखोला द्वारा बाबा का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ,धुबड़ी असम से आए हुए तेजापारीक ,और सिलीगुड़ी, बंगाल से आए विकास पारीक ने बाबा रामदेव जी के लोक भजन सुना कर सबको भक्तिमय कर दिया ,कार्यक्रम में कानकी धाम से श्री गजानंद जी मुनक्का (कालू बाबू) इसके अलावा इस्लामपुर, गुलाब बाग ,किशनगंज, आदि जगहों से सैकड़ो भक्त पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया
रात्रि 11:00 बजे बाबा के जन्म का कार्यक्रम केक भोग, और फूलों की वर्षा ,का कार्यक्रम श्री श्याम भक्त महिला मंडल दालखोला द्वारा बाबा को केक का भोग लगाया गया! कमेटी के अध्यक्ष अरुण खेतान एवं सहअध्यक्ष ओम जी खेमका ने कहा हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से ठाकुरबारी श्याम मंदिर में बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया बाबा सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करें यही अरदास बाबा से करते हैं
एवं 2 तारीख को कानकी धाम में भी बाबा रामदेव भक्त मंडल के द्वारा भक्तों के लिए जल ,शरबत, एवं चाय की निशुल्क व्यवस्था की गई है एवं दालखोला से जो पैदल यात्री कांनकी के लिए जाएंगे उनके लिए भी रास्ते में शरबत पानी की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम में उपस्थित थे नारायण बिहानी, हरीश पारीक, वीरेंद्र गौर, एवं अन्य सदस्य,
0 Comments