भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियाँ: बिहार चिकित्सा सेवा संस्थान और व्यक्ति सुरक्षा अधिनियम 2011 के तहत मामला दर्ज कर थानाध्यक्ष सुजित कुमार ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में प्रसव कराने आई बडहरी पंचायत के रघुनाथपुर के निवासी जवाहर साह व सहरसा जिला के लगमा निवासी गुरुदेव साह की पत्नी अंशु कुमारी प्रसव कराने आई थी ।छोटी ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति जब नाजुक हो गई तो उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया भेज दिया गया था । जहां उसका निधन हो गया था । निधन के बाद परिजन उसके शब को लेकर भवानीपुर अस्पताल पहुंचकर शब को अस्पताल परिसर में रहकर परिजन , उनके सगा संबंधी एवं ग्रामीणों ने रविवार के दिन के 12 बजे से सोमवार के दिन के 12 बजे तक हो हंगामा एवं तोड़ तोड़फोड़ के साथ- सात उत्पात मचाता रहा
स्वास्थ्य सेवा बिल्कुल ही बाधित रहा इसी बीच उत्पात मचा रहे अस्पताल परिसर में मौजूद डॉक्टर राज नयन सिन्हा को बुरी तरह दौरा दौरा कर बेरहमी से पीटने का काम किया अगर मौके पर ग्रामीण और पुलिस नहीं पहुंचती तो उसकी जान भी जा सकती थी। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार थानाध्यक्ष सुजित कुमार दल बल के साथ उत्पात मचाने वालों को रोकने का प्रयास किया। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि रुपौली अकबरपुर पुलिस पदाधिकारी एवं दल बल को बुलाकर भीड़ पर काबू पाया गया। इसके पूर्व ही डॉक्टर को बुरी तरह पीटने का काम किया था। उपद्रवी रह रह कर मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे थे ।अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नयन सिन्हा को बुरी तरह पीटकर लहू लहान कर दिया
डॉक्टर सिन्हा ने 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए 70- 80 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जिसमें गिरफ्तार होने वाले लोगों में पंकज कुमार गुप्ता, रिंकू ठाकुर उर्फ रिक्की, सोनू कुमार मिश्रा राहुल कुमार एवं प्रहलाद कुमार सभी रघुनाथपुर एवं भवानीपुर थाना के निवासी हैं इन लोगों के गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल स्थित सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं दल बल शामिल थे। थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है जिसे न्यायिक हिरासत में अग्रसर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है बाकी बचे फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है । अज्ञात लोगों की भी पहचान की जा रही।
0 Comments