आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी में किया ओपीडी सेवा बाधित

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

कुरसेला। अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी में ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया। इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब दर्जनों की संख्या में आशा कार्यकर्ता पीएचसी परिसर पहुंचे और गेट बंद कर ओपीडी सेवा को बाधित कर दिया


जिसके कारण मरीजों को बिना इलाज कराये ही वापस लौटना पड़ा। यह सिलसिला दोपहर तक चला। इस दौरान दर्जनों की संख्या में आशा कार्यकर्ता पीएचसी परिसर में मौजूद रहे और स्वास्थ्य संबंधी कोई कार्य नहीं होने दिया। आशा संजनी देवी, मीरा ठाकुर, माला झा आदि का कहना था कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तब तक उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को ठप करने का कार्य किया

जायेगा। बताया कि सरकार बाकी स्वास्थ्य कर्मियों की तरह उनसे काम तो लेती है लेकिन मजदूरी मजदूरों के बराबर भी नहीं देती है। जिसके कारण उनकी माली हालत खराब है। मौके पर बेबी देवी, नंदनी देवी, संजू देवी, द्रोपदी देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments