राष्ट्रपति से सम्मानित हुए जिलाधिकारी व राजस्व दल, सभागार में स्वागत - सह- सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

किशगंज/इमरान हाशमी 

 जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार  एवं डीसीएलआर अमिताभ कुमार गुप्ता का जिले के सभागार में स्वागत - सह- सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम के तहत किशनगंज जिले में भूमि अभिलेख का डिजिटलीकरण 100% होने को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा जिला पदाधिकारी एवम राजस्व टीम किशनगंज को प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था


इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम बैंकर्स और जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित था। संबंधित सभी पदाधिकारी,बैंकर्स एवं कर्मचारी मौजूद थे।  महाप्रबंधक ,जिला उद्योग केंद्र एवम जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर जिलाधिकारी का सम्मान किया गया। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने अपर समाहर्त्ता का सम्मान किया

इस अवसर पर डीएम द्वारा बताया गया कि यह सम्मान जिले के लिए अलौकिक एवं अदभुत हैं। हम सभी को बेहतर कार्य करने हेतु हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने मौजूद सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कार्य को और भी बेहतर तरीके से करना होगा ताकि हमारा रैंक अच्छा बना रहे। यह सम्मान हम सभी का सम्मान है,विशेष रूप से राजस्व टीम को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post