कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़
कुरसेला। मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित लोगों से विचार विमर्श के बाद मुहर्रम का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की लोगों से अपील की गयी। बैठक में मोहर्रम जुलूस के रूट की रूपरेखा तय की गयी
इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि मुहर्रम के इस पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये। प्रशासन आपके साथ है
कहीं कोई गड़बड़ी हो तो उसकी सूचना तुरंत थाना को दें, ताकि समय रहते उस पर कार्यवाई की जा सकें। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। बैठक में राजनैतिक, समाजिक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।