लाचार महिला के साथ मारपीट घर का सामान भी लूटा

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:बनमनखी थाना क्षेत्र के दैवोत्तर गांव निवासी संजू देवी पति रंधीर यादव ने एसडीपीओ बनमनखी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि गांव के एक दर्जन से अधिक दवंगो द्वारा विगत 25 अप्रैल को एक मजमा बनाकर घर में घुसकर लाठी डंडे से बुरी तरह से मारपीट किया. मारपीट के दौरान इन दबंगों के द्वारा भद्दी गालियां भी दिया गया


इस दौरान गांव के दंबगों के द्वारा घर से सभी सामान सहित नकदी लूट लिया और सामानों को छतिग्रस्त भी कर दिया. मारपीट में हम बुरी तरह से जख्मी हो गया हूँ.जबकि मेरा पति अंधा है.मैं एक गरीब और लाचार महिला हूँ.वे लोग हमको धमकी दे रहा है जिससे डरी सहमी हूँ. उन्होंने कहा वो लोग कभी भी कुछ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना ये लोग इससे पहले भी मेरे साथ कई बार कर चुके हैं.जिसकी लिखित शिकायत करने पर थाना भी किसी तरह की कार्यवाही नही किया और उल्टे हमें डांट फटक थाना से भगा दिया गया.उन्होंने कहा की थकहार कर एसडीपीओ से लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हूँ.

Post a Comment

Previous Post Next Post