पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया
जिला स्कोर कार्यकारिणी समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा बताया गया कि जिला निबंधन कार्यालय पूर्णिया सहित विभिन्न निबंधन कार्यालयों तथा अवर निबंधन कार्यालय धमदाहा एवं अमौर में कंप्यूटर के निबंधन व्यवस्था के तहत मार्च 2022 में कुल आठ लाख 85 हजार रूपए भुगतान की स्वीकृति का प्रस्ताव है
पटना से प्राप्त 15 टेबल पर वाहन भाड़ा 11 हजार रूपए व्यय हुए। जनरेटर में प्रयुक्त ईंधन डीजल के तौर पर 5 हजार कम खर्च हुए। प्रमंडलीय सहायक निबंधन महानिरिक्षक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया का कार्यालय सहित अमौर एवं धमदाहा के कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अधिष्ठापन हेतु एलसीडी स्मार्ट टीवी एवं भीसी सेटअप के क्रय की स्वकृति दी गई
बिहार स्टेट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड एसीसी अकाउंट खोलने के क्रय में उपयोग की जाने वाली सामग्री यथा कंप्यूटर कलर प्रिंटर कार्टिज मेज कुर्शी इत्यादि पर व्यय की स्वकृति दी गई।विरतिय नियमानुसार तीन कोटेशन प्राप्त किया गया। स्कोर समिति में प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता डीआईओ सब रजिस्टार सदर अमौर एवं धमदाहा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment