पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
अररिया जिला के बौसी बसेठी थाना अंतर्गत कवैया गांव स्थित माहेश्वरी पासवान का पुत्र निक्की पासवान अपनी पत्नी से लड़ाई करने के बाद बाल में लगाने वाला सुपर वस्मोल घोलकर पी लिया जिसमें उसकी स्थिति गंभीर हो गई। वहीं परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है
इस बाबत में इलाज कराने आए उसके परिजनों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसका शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था कुछ महीने दोनों पति पत्नी अच्छे से रह रहे थे। उसके बाद दोनों में अक्सर लड़ाई झंझट होते रहती थी इसी क्रम में दोनों में रात्रि को लड़ाई झंझट हुआ और सुबह बाल में लगाने वाला हेयर डाई सुपर वस्मोल पानी में घोलकर बाल में नहीं लगाकर उसने पी लिया
जिससे उसकी स्थिति अचानक खराब हो गई। गंभीर अवस्था में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।