पुर्णिया/ प्रवीण भदौरिया
खुशकीबाग निवासी शंकर भगत के पुत्र गुड्डू भगत के साथ हुई जानलेवा घटना का खबर सुन कर इलाज कर घर लोटने पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बमबम साह के नेतृत्व में वैश्य टीम उनके आवास खुशकीबाग पहुँची और जानलेवा हमला के पुरे प्रकरण की विस्तार से जानकारी लिया। टीम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कौशल्या जायसवाल, संगठन प्रभारी रंजन जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष पवन पोद्दार, अरबिंदम गुप्ता, सुजीत मंडल, मनोज कुमार इत्यादि शामिल थे
घायल गुड्डू भगत से विस्तार से जानकारी लेने के बाद जिला अध्यक्ष बमबम साह ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले दुर्दांत पेशेवर अपराधी है और इनका दहशत आस पास के इलाके में है। रंगदारी मांगने के क्रम में गुड्डू भगत को जान मारने के नियत से अपराधी बिमल सिंह ने गोली चला दिया था। श्री भगत साहस का परिचय दिखते हुए अपराधी से अकेले लड़ते रहे और घायल अवस्था में गुड्डू भगत ने गोली चलाने वाले को पकड़ कर पुलिस को सूचना देकर गिरफ्तार करवाया
जिला अध्यक्ष बमबम साह ने गुड्डू भगत के साहस को सलाम करते हुए कहा कि हमारे समाज का साहसी गुड्डू को पुलिस का सम्मान मिलना चाहिए। साथ ही जिला अध्यक्ष बमबम साह ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा है कि अपराधी बिमल सिंह के पुराने अपराधिक इतिहास को खगलाते हुए सीसीए लगाकर स्पीडी ट्रायल किया जाए ताकि कानून व्यवस्था का डर इस तरह के अपराधियों पर हो। वही प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कौशल्या जायसवाल ने भी कही कि हमारा समाज पर हो रहे अपराधिक घटनाएं पर पूर्णियां पुलिस सख़्त कदम उठाए।



Post a Comment