पूर्णिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां : रूपौली प्रखंड अंतर्गत विजय लालगंज पंचायत के शांतिनगर निवासी प्रसिद्ध अंगिका कवि फुल कुमार अकेला को बांका जिले के चंगेरी के मिर्जापुर में अखिल भारतीय अंगिका महासभा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में महाकवि सुमन सुरो स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया
अंगिका मातृभाषा के प्रति गांव-गांव में अलख जगाकर लोगों को जागरूक करने के लिए फुल कुमार अकेला को अखिल भारतीय अंगिका महासभा के अध्यक्ष राहुल शिवाय, संस्थापक सह संरक्षक अनिरुद्ध प्रसाद विमल, महामंत्री प्रो सुरेश बिंद, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगिका विभागाध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद और पत्रकार विभु रंजन के हाथों अंगवस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Post a Comment