Top News

अमौर पुलिस ने शांतिपूर्ण ईद मनाने की अपील की

पूर्णिया/सनोज

अमौर थाना परिसर में ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राजीव कुमार के द्वारा किया गया। शांति समिति की बैठक में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अंचल निरीक्षक सुरेंद्र मोहन विश्वास  ने भाग लिया


बैठक के दौरान राजीव कुमार आजाद ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि अपने अपने पंचायत क्षेत्र में जितने भी ईदगाह है उसमें भाईचारा शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा कर ईद पर्व मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी इदगाहो में प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। उपद्रव तत्वों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बढ़ती  जाएगी 

बैठक में पुलिस अंचल निरीक्षक सुरेंद्र मोहन विश्वास ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से ईद पर्व मनाने की अपील की। बैठक में जिला परिषद सदस्य साहबूजमा उर्फ लड्डू, अफरोज आलम, मुखिया  सनोबर आलम, राजेश कुमार हरिजन, तनवीर आलम,विवेकानंद झा, मुख्तार आलम ,अब्दुल कुद्दुस सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post