पूर्णिया/ से धर्मेंद्र लाठ की रिपोर्ट
पूर्णियां : विश्व हिन्दू परिषद् के क्षेत्र मंत्री विरेंद्र विमल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि अपने देश में निरन्तर हिन्दू आवादी का अनुपात घटता जा रहा है! आज हिन्दू परिवारों का दर 1.2 है। वही 15 वर्ष से नीचे के बच्चों की गणना की जाय तो, यह लगभग 35% होगी। उन्होंने कहा कि बंगलादेशी और रोहंगिया घुसपैठ के कारण भी उनकी जनसंख्या बढ़ाती जा रही है! लव जिहाद के माध्यम से हिन्दूझ लडकियों का अपहरण और धर्म परिवर्तन कराकर उनका निकाह कराने की घटना भी काफी तेजी से बढ रही है
उन्होंने बताया कि अनुसुचित जाति एवं जनजाति के बीच यह प्रचार किया जा रहा है कि वे हिन्दू नहीं है! इससे भारत के विखंडन का भी खतरा उत्पन्न हो रहा है! विहिप व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर सत्संग एवं संसकार के माध्यम से समाज को निरंतर जागरूक एवं संगठित करने में लगी हैं
इस मौके पर विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने बजरंगदल के नगर संयोजक राणा सिंह राठौड़, गुड्डू पटेल नगर अखाड़ा प्रमुख, प्रवीण झा को मठ मंदिर प्रमुख, मनोज कुमार को पूर्व प्रखण्ड सह मंत्री, एवं सुधीर कुमार को पूर्व प्रखण्ड उपाध्यक्ष बनाने का घोषणा किया गया!
Post a Comment