Top News

पूर्णिया नव निर्माण मंच द्वारा रेणु जी की जयंती मनाई गई

पूर्णिया से धर्मेन्द्र कु लाठ की रिपोर्ट

पूर्णियां : शहर के स्थानीय टाउन हॉल में फणीश्वर नाथ रेणु का 101 वां जयंती समारोह मनाया गया। जयंती समारोह का आयोजन पूर्णिया नव निर्माण मंच के द्वारा किया गया। मौके पर पूर्णिया सांसद, अररिया सांसद, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जयंती समारोह के मौके पर लोक संस्कृति के उदगाता रेणु नामक पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया


इस कार्यक्रम के दौरान पूर्णिया नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फणीश्वर नाथ रेणु पूर्णिया के ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी अमिट छाप छोड़े हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है


इस मौके पर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। साथ ही सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post