पूर्णिया से धर्मेंद्र लाठ की रिपोर्ट
पूर्णियां : कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली बाजार स्थित एक होटल से बीती रात चोरों ने होटल के छत के एल्बेस्टर को उखाड़ कर अंदर प्रवेश कर गल्ला में रखा नकद पैंतीस हजार रुपए की चोरी कर ली
घटना की जानकारी देते हुए होटल मालिक रूपेश कुमार ने बताया की बीती रात होटल का सारा काम समाप्त कर होटल को लॉक कर सभी अपने अपने घर चले गए थे। सवेरे लौटने पर होटल खोलने के बाद होटल में पूरी तरह रोशनी थी
देखने पर पता चला की छत का एल्बेस्टर अलग हटा हुआ था जिसके कारण रोशनी आ रही थी। बाद में को भी देखा गया वहां नगद रुपए गायब थे। इस संबंध में कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
Post a Comment