Top News

अज्ञात चोरों ने गांव में लगे टावर से चुराई बैटरी

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार:थाना क्षेत्र के पीरमोकाम गांव में लगे टावर से 10 पीस बैटरी चोरी हो जाने को लेकर फलका थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दर्ज प्राअज्ञात चोरों ने गांव में लगे टावर से चुराई बैटरीथमिकी वाले आवेदन में पीरमोकाम ग्राम निवासी सौमित्र सौरव में जिक्र किया है कि उनके जमीन पर एयरटेल कंपनी का टावर लगा हुआ है। जिसके संचालन करने की जिम्मेदारी उसे दी गई है


जब हम रात में साइड चेक करने गए तो सब कुछ ठीक-ठाक पाया। सुबह जब टावर बंद हो गया तो कंपनी के टेक्नीशियन के द्वारा फोन कर जानकारी दिया गया कि साइड डाउन हो गया है। जब हम साइड देखने गए तो हमने देखा कि बैटरी का बॉक्स टूटा हुआ है और उससे 16 पीस बैटरी नहीं है। तब हमने कंपनी के टेक्नीशियन और सीआई को इसकी सूचना दी कि बैटरी चोरी हो गई है

तब कंपनी के आदमी आए और इसकी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। मामले में फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post