Top News

पोठिया ओपी में पीड़िता नीतू ने पांच लोगों के खिलाफ कराई मामला दर्ज

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार :पोठिया ओपी क्षेत्र के शब्दा ग्राम की एक महिला ने मारपीट करने व दुकान के काउंटर से पांच हजार रूपये निकाल लेने को लेकर पांच लोगों के विरुद्ध पोठिया ओपी में आवेदन देकर मामला दर्ज कराई है। पोठिया ओपी अध्यक्ष के नाम से दिए गए आवेदन में पीड़िता नीतू देवी ने लिखा है कि दिनांक 3 मार्च को 10:30 बजे वे और उनके पति अपने दुकान पर बैठे थे कि उसी समय दिलीप मंडल, साजन कुमार, बाबूलाल कुमार, सुभद्रा देवी, विशाल कुमार सभी साकिन पोठिया एकाएक उनके दरवाजे एवं दुकान पर आकर हमारे पति के साथ गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे और बोलने लगे कि रास्ते से टाटी हटाओ


और मेरे पति के साथ सभी मिलकर फाइट मुक्का से मारने लगे तो मैं अपने पति को मारपीट करने से बचाने गई तो दिलीप मंडल ने बोले कि इसको भी मारो इतने में साजन कुमार ने मेरा बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिए तथा उसे लात घुसे से मारने लगे। और बाबूलाल मंडल ने बाल पकड़कर घसिटने लगे। और इतने में दिलीप मंडल ने बांस का फट्ठा से मारपीट करने लगे और इसी दौरान हम बेहोश हो गए। बाद में पता चला कि हमारे पति राज कुमार मंडल एवं नंदोषी अशोक पंडित दोनों मिलकर सरकारी अस्पताल लाकर इलाज कराए। मारपीट के क्रम में हमारे गले से एक भर के सोना के सिकरी विशाल कुमार ने खींच लिए तथा हमारे दुकान के काउंटर से लगभग ₹5000 नगद रुपया भी निकाल लिए तथा दिलीप मंडल ने हमारे पति को धमकी दिए कि अपने घर में आग लगाकर तुम लोगों को आगलगी के केस में फंसा देंगे



पूर्व में भी उक्त लोगों के द्वारा अपने घर में कई बार आग लगाकर सरकारी लाभ लिए हैं। उस समय भी हमारे पति को फंसाने की कोशिश किए थे। जो समाज के दबाव मैं हमारे पति एवं ससुर बाहर निकल कर देखा तो दिलीप मंडल के घर में आग लगा हुआ था। तो हमारे पति ने भी आग बुझाने लगे। पीड़िता ने आवेदन में जिक्र किया है कि उन्हें शक है कि उक्त लोगों के द्वारा उनके साथ कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। मामले में पोठिया ओपी अध्यक्ष पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post