पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णियां: जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल प्रांगण स्वर्गीय अनूप लाल मेहता स्मृति भवन में रविवार को विश्वविद्यालय स्तरीय छात्र जदयू की एक दिवसीय सम्मेलन वह समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई ।जिसकी अध्यक्षता छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने किया। वही सम्मेलन में भाग लेने आए छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल का जोरदार स्वागत किया गया
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने छात्र जीवन से जुड़कर राजनीतिक प्रारंभ किए थे। शैक्षणिक कैंपस में हमें पूरी तरह से एक विद्यार्थी बनकर अपने दायित्व का पालन करना है। तथा कक्षा के बाहर हमें छात्र जदयू के प्रतिनिधि के रूप में अन्य छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए प्रयास करना है। ताकि छात्र जदयू को बल मिल सके। छात्र जदयू की महती भूमिका है कि हमें 18 से 25 वर्ष के युवाओं को जोड़ कर रखना है
इस मौके मुख्य अतिथि पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि छात्रों में इतनी ताकत है कि किसी के भाग्य विधाता बन सकते हैं। वही उन्होंने कहा कि हर घर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे हैं छात्र हित में सभी जन कल्याणकारी योजना को लेकर जन - जन पहुंचाना है
वही इस मौके पर छात्र जदयू नेता निसार आलम ,मुकेश यादव, पिंटू मेहता, रमीज राजा, जुनेद हुसैन ,आकाश शर्मा, आशीष आनंद ,सागर कुमार, अभिषेक कुमार, बृजेश मेहता, दिलखुश ठाकुर, आदर्श झा, अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, सूरज साह , राजा मेहता , जय दत्ता, दीप , सुमन , अमन ठाकुर, राज दीपक, नयन राज, कृष्णा पासवान , सोनू सिंह , छात्र जदयू नेत्री अन्नू झा , कुमार , गुड्डू दास, अंकुश जा, राकेश कुमार , प्रकाश कुमार , संतोष कुमार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे
Post a Comment