फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार: प्रखंड क्षेत्र के मघेली ग्राम में 8 मार्च को एक दिवसीय अजीमुश्सान जलसा इसलाहे मुआशरा (तालीमी बेदारी) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां मघेली ग्राम के ग्रामीणों के द्वारा जोर-शोर से की जा रही है
प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आयोजित जलसा में मौलाना अब्दुल्ला कमर सालिम, मोहम्मद सोहराब कासमी, मौलाना रियाज अहमद, मौलाना शमशेर अहमद, हजरत मौलाना सोहराब, दिल खैराबादी यूपी, फैजल रसीदी लखनऊ, के अलावा मौलाना नूरुल हक रहमानी इमारते शरिया फुलवारी शरीफ पटना एवं जमायते औलमाये हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना इजराइल अहमद कासमी
मौलाना मुफ्ती मारूफ राही के अलावा अन्य कई मुकामी ऑलमाये एकराम जलसे में शरीक होंगे। बहरहाल जलसा को लेकर तैयारी पूरे शबाब पर है। जलसा को लेकर ग्राम वासियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
Post a Comment