पूर्णिया से सनोज कुमार की रिपोर्ट
अमौर: थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के मेनापुर गांव में गेहूं के खेत में मिले नवजात शिशु को थाना द्वारा अपने कब्जे में लेकर चाइल्डलाइन को सौंपा गया । चाइल्ड लइन के टीम लीडर कामेश्वर कुमार एवं बबीता घोष ने बताया कि चाइल्डलाइन को खबर के माध्यम से मालूम हुआ की मेनापुर गांव में जियाउद्दीन को गेहूं के खेत में एक नवजात शिशु को मिलने की सूचना मीली
सूचना मिलते हीअमौर थाना से संपर्क का किए जाने के आधार पर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद द्वारा थाना टीम द्वारा बरबट्टा गांव पहुंचकर जियाउद्दीन से मिलकर बच्चे को काफी मशक्कत के बाद अपने कब्जे में लिया गया । जियाउद्दीन के पत्नी द्वारा बच्चे को गोद लेने के कारण बच्चे को देने से इंकार कर दिया था। लेकिन थाना द्वारा समझा-बुझाकर बच्चे को थाना लाया गया
साथ ही बबीता बबीता घोष ने जीयाउद्दीन के परिजनों बताया कि बच्चे इस प्रकार नहीं दिया जाता है। कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्चे को दिया जाता है।जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है तबतक बच्चे नहीं दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया के बाद ही बच्ची को दिया जाएगा।
Post a Comment