पूर्णिया से सनोज कुमार की रिपोर्ट
पूर्णियां : अमौर प्रखंड क्षेत्र के पोठिया गंगेली पंचायत अंतर्गत परमानपुर गांव में रविवार को श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ शुभारंभ को लेकर कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकाला गया । जिसमे 1008 महिलाओं एवं कुमारी कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा परमानपुर होते हुए परमान नदी के तोरना घाट में पंडित वेदाआचार्य रुपेश चौधरी द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ जल भरकर बंका टोली
गंगेली एवं पोठिया गांव होते हुए सभी कलशयात्रियो द्वारा पुनः यज्ञ स्थल प्रागंण मे परिक्रमा कर जल अभिषेक कर यज्ञ को शुभारंभ किया गया। यज्ञ स्थल में पंडित कपिल देव तिवारी, रुपेश चौधरी आचार्य, विमलेश झा, खगेश झा, दुलार झा, गीता नाथ झाएवं शंकर नाथ झा द्वारा सभी 121 मूर्तियों में मंत्रोउच्चारण के साथ सभी मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कार यज्ञ को शुभारंभ किया गया। वही यज्ञ स्थल में मानस पाठ का भी शुभारंभ किया गया।शुभारंभ के पश्चात कीर्तन मंडलियों द्वारा राम धुन का भी शुभारंभ किया गया
यज्ञ स्थल पर प्रवचन के साथ भव्य मेला का भी आयोजन किया गया है। यज्ञस्थल कमिटी के अध्यक्ष मणि भूषण उर्फ गुडलू,पैक्स चैयरमैन सुरज विश्वास ने बताया कि 6 मार्च से लेकर 12 मार्च तक महाविष्णु यज्ञ चलेगा ।यज्ञ स्थल में बाहर से आए भक्तजणो के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया है एवं ठहरने का भी प्रबंध किया गया है। यज्ञस्थल कमेटियों द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है।
Post a Comment