गड़बड़ करने वालों ने की गाँधी जी की हत्या: नीतीश कुमार

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुँचे। यहाँ उन्होंने पूर्णिया प्रमंडल के जीविका दीदीयों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब गाँधी जी आजादी की लड़ाई का नेतृत्व कर रहे थे, उसी दौरान साथ साथ शराबबंदी की भी मुहिम चलाये हुए थे। उन्होंने बताया कि गाँधी जी कहा करते थे 'शराब पीने वाला इंसान से हैवान हो जाता है


जब महात्मा गांधी जी ने शराबखोरी के खिलाफ थे, तो हम और आप क्या है, इसलिए शराबबंदी अभियान लगातार जारी रखना है। मगर कुछ गड़बड़ लोगों ने उनकी हत्या कर दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग इस वक़्त भी गड़बड़ कर रहे है, शराबबंदी पर तंज कस रहे है। बार बार डब्लूएचओ अपनी रिपोर्ट जारी कर रहा है

मगर ये गड़बड़ करने वाले लोग न बापू की सुनते है न डब्लूएचओ की। उन्होंने कहा कि उन्होंने बापू के नाम पर पटना में बापू सभागार का निर्माण कराया है, अब शराबबंदी की तरह बापू सभागार से दहेज प्रथा और बाल विवाह का भी बिगुल बज चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post