शिक्षक शिक्षिकाओं का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

                      पूर्णिया/ धर्मेंद्र लाठ

कसबा प्रखंड के बीआरसी भवन में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में प्रखंड के शिक्षक, शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दिया गया। शिक्षक एवं शिक्षिका अपने अपने विद्यालय में बच्चों को हर तरह की बीमारियों से बचाव का उपाय बतायेंगे।बच्चे कैसे स्वस्थ्य बनें, इसके लिए उसे समझाया भी गया। बच्चों के खान पान के बारे में भी बताया गया। 

बीआरपी पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में साठ शिक्षक ही सम्मिलित हैं। पांच दिन के बाद दूसरा बैच प्रारंभ किया जायेगा।इस अवसर पर ट्रेनर के रुप में शिक्षक मुरलीधर रजक, शालिनी सिंह, बीआरपी उमेश पंडित, इंडिया केयर के मो शाहिल आदि मौजूद थे।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post