युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भरगामा से संजीव कुमार की रिपोर्ट

अररिया : राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंकर पुर गजवी में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने समारोह के माध्यम किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह युवा राजद प्रदेश महासचिव विजय सिंह यादव ने किया ।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने कहा कि युवा राजद प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करेगा ।अररिया में युवा राजद को 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है


राजद युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार के विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 15 वर्षो के शासनकाल में सिर्फ युवाओं को ठगने का काम किया है। राज्य में बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए नीतीश सरकार के पास कोई रोड मैप नही है। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कारी सोहेब ने कहा कि एमएलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी हाजी अब्दुल सुभान के पक्ष में जनप्रतिनिधियों को वोट करने की अपील किया। राजद प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने कहा की लालू प्रसाद पिछड़े दलित अकलीयत की आवाज को बुलंद करते थे जिसके कारण झूठे मुकदमे में फंसाने का काम किया गया है

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपहरण किया है ।नीतीश की जदयू राजद के साथ चुनाव लड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। युवा राजद नेता अभय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं में लोकप्रिय हैं । नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ने की हिम्मत रखते हैं ।अररिया जिला प्रभारी श्याम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार ने हर साल 25 लाख नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था । रोजगार देने का वादा भी जुमला साबित हो रहा है ।प्रदेश में चोरी हत्या बलात्कारियों का बोलबाला है। किसान उर्वरक की किल्लत से परेशान हैं 

कार्यक्रम को राजद जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान, जिला महासचिव अरुण यादव,जिला उपाध्यक्ष रूपेश यादव, उपाध्यक्ष अमित पूर्वे, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष बजरंग बिहारी, युवा राजद उपाध्यक्ष युवराज यादव,बिनोद मंडल,अभिनंदन यादव, मो इरसाद, बेलाल अंसारी,सतीश कुमार आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर विभिन्न दल को छोड़ कर अनेक लोगों ने युवा राजद का सदस्यता ग्रहण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post