विद्युत आपूर्ति का भुगतान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा बैठक

पूर्णिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियां : गुरुवार को मुख्य सचिव द्वारा विद्युत आपूर्ति का भुगतान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, प्रशिक्षु आई.ए.एस., जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी डायट एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे


मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के समय जो डायट भवन को आईसोलेशन के लिए लिया गया था उसका विद्युत का खर्च एवं टुट-फुट के मरम्मती का खर्च का भुगतान कराने का निदेश जिला पदाधिकारी को दिया गया। जो स्वास्थ्य विभाग या आपदा विभाग जिससे संबंधित हो उससे करवाने का निदेश दिया गया। सत्यापन के बाद एक सप्ताह में भुगतान कराने का निदेश दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post