भवानीपुर से बमबम यादव की रिपोर्ट
बैठक में शामिल सभी डीलरों को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि डीलरों की आठ सूत्री मांगों को लेकर आगामी 21 मार्च को पटना में प्रदेश के सभी डीलरों के द्वारा महाधरना का आयोजन होना है। उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित होनेवाले महाधरना में प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर शामिल होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें
पूर्णिया: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलरों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड कार्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन ठाकुर ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिलाध्यक्ष शमसाद आलम मौजूद थे
बैठक में शामिल सभी डीलरों को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि डीलरों की आठ सूत्री मांगों को लेकर आगामी 21 मार्च को पटना में प्रदेश के सभी डीलरों के द्वारा महाधरना का आयोजन होना है। उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित होनेवाले महाधरना में प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर शामिल होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें
आयोजित बैठक में देवदत्त ठाकुर, बबलू सिंह, मो०तस्लीम, तेजनारायण शर्मा, दिलीप पासवान, ओमप्रकाश अग्रवाल, बमभोला यादव, ललन यादव सहित सभी डीलर मौजूद थे ।